आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नरेन (Sunil Narine), लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) और जेसन रॉय (Jason Roy) अब अमेरिका में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। मेजर क्रिकेट लीग (MLC) के उद्घाटन सीजन के लिए ये चारों खिलाड़ी लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स (LAKR) से जुड़ेगे।
LA नाइट राइडर्स ने एडम जंपा, मार्टिन गप्टिल और राइली रूसो से भी करार किया है। इस टीम में भारत के उन्मुक्त चंद और अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा व अली खान भी शामिल हैं। मल्होत्रा उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कमाल किया है। चंद, मल्होत्रा और अली खान को मार्च में फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट के जरिये अपने साथ जोड़ा था।
पिछले महीने जेसन रॉय अमेरिका की एमएलसी में हिस्सा लेने के लिए ईसीबी के साथ अपने करार को खत्म करने पर राजी हुए थे। वो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में जुड़े थे।
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर्स आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का नाइट राइडर्स के साथ जुड़ाव बरकरार है। केकेआर और एलएकेआर के अलावा ये दोनों खिलाड़ी सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और आईएलटी20 में अबुधाबी नाइट राइडर्स का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।
नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने अपने बयान में कहा, 'हमने एमएलसी के डेब्यू सीजन के लिए मजबूत और प्रतिभाशाली टीम इकट्ठा की है जो उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकती है और साथ ही साथ दुनियाभर में फैंस का मनोरंजन करती है। नाइट राइडर्स ग्रुप अमेरिका में क्रिकेट की प्रगति में उपयोगी योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।'
बता दें कि लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स स्क्वाड में अली शेख (अमेरिका), भास्कर यादरम (वेस्टइंडीज), कोर्ने ड्राय (दक्षिण अफ्रीका), नितिश कुमार (कनाडा), सैफ बदर (पाकिस्तान) और शाडले वान शालविक (दक्षिण अफ्रीका) भी शामिल हैं।
मेजर क्रिकेट लीग 2023 में छह टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 13 जुलाई को शुरू होगा और 30 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।