'मोहम्मद रिजवान एक मजबूत लीडर हैं' मुल्तान सुल्तांस के मुख्य कोच की बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan v England - ICC Men
PSL 2023 में मोहम्मद रिजवान ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का कारवां अपने अंतिम चरण की तरफ अग्रसर है और हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। पीएसएल के इस सीजन में लहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस अंक तालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है। कल रात हुए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 21 रनों से पटखनी दी और टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत हासिल की। वही दूसरी तरफ मुल्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार मिली है। मुल्तान सुल्तान के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान की तारीफों के पुल बांधे हैं।

Ad

ESPNcricinfo से बातचीत में एंडी फ्लावर ने मोहम्मद रिजवान को लेकर कहा कि, 'मोहम्मद रिजवान एक ऐसा उदाहरण है जो एक स्टार होने के साथ अपने आप को जमीन पर रखने की कोशिश करता है। वह एक मजबूत लीडर हैं और एक मजबूत व्यक्तित्व के इन्सान है। वह एक मजबूत सैद्धांतिक विचार रखने वाले व्यक्ति है। उनका विश्वास बहुत मजबूत है, इसलिए वह एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में भी काफी सफल रहे हैं।'

मोहम्मद रिजवान को अपनी टीम के लिए उदाहरण बताते हुए ज़िम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, 'वह हमारे ड्रेसिंग रूम में सभी पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है कि आप कैसे एक उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन साथ-साथ बहुत विनम्र भी हो सकते हैं। मुझे लगता है कि उनका विश्वास और उनकी विनम्रता उन्हें एक बहुत ही ठोस नींव पर रखती है।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में मोहम्मद रिजवान ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। मुल्तान सुल्तांस के लिए 7 पारियों में उन्होंने 77.60 के औसत से 388 रन बना लिए है। उन्होंने इस दौरान कराची किंग्स के खिलाफ एक शतकीय पारी भी खेली है और अपनी कप्तानी में टीम को भी टॉप पर बनाये हुए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications