महान भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए। इस मौके पर आईसीसी ने एक वीडिया शेयर किया, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर जैसे स्टीफन फ्लेमिंग, वसीम अकरम और कुमार संगकारा ने कुंबले के खेल में प्रभाव पर बातचीत की।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कुंबले को ऐसा गेंदबाज बताया, जिसके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। बल्लेबाज ने साथ ही बताया कि लेग स्पिनर ने अपने खेलने वाले दिनों में उनकी कई रातों की नींद छीनी है।
आईसीसी द्वारा शेयर वीडियो में संगकारा ने कहा, 'कुंबले ने एक बल्लेबाज के रूप में मुझे कई नींद छीनने वाली रातें दी हैं। वह आपके पुराने जमाने वाले लेग स्पिनर नहीं थे। यह लंबे कद का गेंदबाज क्रीज के पास आकर ऊंचे एक्शन से गेंदबाजी करता था। तेज गेंद, सीधी गेंद और सटीक। उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है। काफी उछाल... उनकी गेंद पर गति शानदार है और अगर लेंथ पर कई रफ है, तो बल्लेबाज के पास रन बनाने का बहुत कम मौका होता है। वह शानदार व्यक्ति हैं। बहुत जोशीले क्रिकेटर हैं, लेकिन भारत और विश्व क्रिकेट के शानदार चैंपियन हैं।'
अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में (619) तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका है। तेज गेंदबाज ने अब तक 614 विकेट लिए हैं।
अनिल कुंबले की हमेशा आपके खिलाफ योजना रहती है: महेला जयवर्धने
कुमार संगकारा ने पूर्व टीम साथी महेला जयवर्धने ने भी अनिल कुंबले की तारीफ की और कहा, 'उन्हें पता है कि उनकी ताकत क्या है। वह उस लेंथ से दूर नहीं जाते और लगातार बल्लेबाज से सवाल पूछते हैं। अगर आप बल्लेबाज के रूप में अनिल कुंबले का सामना करते हैं तो आपको पता है कि उनकी योजना आपके खिलाफ तैयार होगी।'
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कुंबले को अन्य लेग स्पिनरों से अलग बताया। वसीम अकरम ने कहा, 'मुझे याद है कि भारत में दिल्ली में उन्होंने हमारे खिलाफ 10 विकेट लिए थे। मैं आखिरी विकेट था, मुझे याद आता है कि ये बिलकुल कल की बात है। बहुत मुश्किल गेंदबाज, किसी अन्य लेग स्पिनर से अलग हैं।'
अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 956 विकेट चटकाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद डालने (40850) वाले दूसरे गेंदबाज हैं।