'Animal' फिल्म की अभिनेत्री ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Pinterest And Twitter
Photo Courtesy: Pinterest And Twitter

1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर एनिमल फिल्म रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों एक भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके साथ कमाई के मामले में यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई है। इन सभी के अलावा एक और अभिनेत्री इस फिल्म में अपने रोल को लेकर चर्चा में हैं, उनका नाम तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) है। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया।

बता दें कि तृप्ति ने फिल्म में जोया रियाज के नाम का किरदार निभाया था। 29 वर्षीय अभिनेत्री का फिल्म में एक बेहद बोल्ड सीन भी था, जिसके लिए कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया। वहीं, इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी बटोर रही हैं। इस बीच उनके एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपका पंसदीदा क्रिकेटर कौन हैं? इसके जवाब में उन्होंने बताया था, विराट कोहली। इसमें कोई शक नहीं है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि तृप्ति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2017 में 'मॉम' फिल्म से की थी। अब तक वो छह फिल्में कर चुकी हैं। 2024 में भी उनकी दो फिल्में रिलीज़ होंगी।

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ब्रेक पर हैं विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ब्रेक पर हैं। उन्होंने अनिश्चित काल के लिए वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इन दिनों किंग कोहली परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए कुछ समय बाद वहां पहुँचेंगे। टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर होना है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now