नेपाल के खिलाड़ी को मिला मशहूर भारतीय बिजनेसमैन का साथ, क्रिकेट किट को लेकर कही खास बात 

रोहित शर्मा और ललित राजबंशी
रोहित शर्मा और ललित राजबंशी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में इस बार नेपाल टीम भी एक्शन में नजर आई थी। नेपाल ने पाकिस्तान और भारत जैसी टॉप लेवल की टीमों के साथ टूर्नामेंट में मुकाबला खेला। इन मुकाबलों से टीम को बहुत कुछ सीखने को मिला। पाकिस्तान और भारत के मुकाबले के बाद नेपाल के क्रिकेटर अपने चहेते खिलाड़ियों से भी मिलते नजर आये थे। वहीं इसी बीच नेपाल के क्रिकेटर ललित राजबंशी (Lalit Rajbanshi) ने इमोशनल बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मेरे पास नेट्स में खेलने के लिए इंटरनेशनल मैचों के लिए उपयुक्त बल्ला नहीं है। इस चीज को लेकर अब भारत के बिजनेसमैन अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) उनकी मदद के लिए सामने आए हैं।

अनुपम मित्तल ने ललित राजबंशी की क्रिकेट किट में मदद की बात कही

नेपाल के क्रिकेटर ललित राजबंशी ने कहा था कि मेरे पास नेट्स में खेलने के लिए बल्ला है पर वह इंटरनेशनल मैचों के लिए उपयुक्त बल्ला नहीं है। इन मैचों के दौरान मैं अपनी टीम के साथियों के बल्लों पर निर्भर रहता हूं और मुझे अपना बल्ला उधार देते हैं। मैं ज्यादातर कुशल भुरतेल का बल्ला उपयोग करता हूं।

ललित की यह बात सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद भारत के दिग्गज बिजनेसमैन अनुपम मित्तल ने अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कृप्या उसे मेरे संपर्क में लाएं। मैं कोशिश करूंगा कि उसकी किट में उसकी मदद कर सकूं।

आपको बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला काफी यादगार रहा। इस मैच में नेपाल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे। नेपाल के बल्लेबाज आसिफ शेख ने कमाल की बैटिंग करते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेपाल के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications