विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी को फैंस के स्थान बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लोग भी काफी पसंद करते हैं। जैसे की सब जानते हैं कि यह कपल पार्टियों में जाना पसंद नहीं करता है। दोनों को जब भी एन्जॉय करना होता है तो अपने खास दोस्तों को घर पर बुला लेते हैं। विराट-अनुष्का को घर का बना खाना ही पंसद है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने एक मजेदार किस्सा साझा किया है जब बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने उन्हें अपने घर डिनर पर इनवाइट किया था।बता दें कि, विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी और शादी के बाद दोनों विराट-अनुष्का के पड़ोसी बन गए थे। जब ये कपल अपने नए घर में शिफ्ट हुआ था तो विक्की और कैटरीना ने विराट-अनुष्का को अपने घर पर डिनर करने का आमंत्रण दिया था। अनुष्का ने हँसते हुए बताया कि, मैंने कैटरीना से पहले ही कह दिया था कि विराट और मैं 6 बजे डिनर करते हैं और 9.30 बजे सो जाते हैं। तब कैटरीना ने मजाक में कहा, जब आप दोनों डिनर करोगे तब मैं और विक्की स्नैक्स खा लेंगे।बॉलीवुड अभिनेत्री ने कैटरीना को कहा, हम आप दोनों के लिए 7-7.30 बजे खा लेंगे लेकिन हमें वहां से जल्दी निकलना होगा। अनुष्का ने आगे बताया कि, वो पार्टी नहीं करती और ये बात शाहरुख खान और कैटरीना काफी अच्छे से जानते हैं। यही वजह है कि अब वो उन्हें पार्टी में नहीं बुलाते। मुझे सोशली अजीब लगने लगता है और वो मुझे इस तरह स्वीकार करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेल रहे हैं। मैच में भारत की पहली पारी में विराट कोहली ने अपने टेस्ट सूखे को खत्म करते हुए 186 रनों की लाजवाब पारी खेली। टेस्ट में 1204 दिनों के बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक आया है। पहली पारी में भारत ने 91 रनों की बढ़त हासिल की।