टीम इंडिया (Team India) के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कल राजस्थान के खिलाफ गोवा टीम (Goa) के लिए अपना रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में डेब्यू किया था और आज उन्होंने अपने पिता की तरह ही इस बड़े टूर्नामेंट के डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। 1988 में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ रणजी डेब्यू करते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी और अब उनके बेटे ने यह कारनामा फिर से दोहराया है। 23 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर ने अपना शतक 178 गेंदों पर पूरा किया और गोवा टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया है।
अर्जुन तेंदुलकर जब बल्लेबाजी करने आये थे तो गोवा ने 5 विकेट 196 रनों पर गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने सुयश प्रभुदेसाई के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 200 से अधिक रनों की साझेदारी की है। अर्जुन के साथी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ने भी शानदार शतक लगाया है और अब वह अपने दोहरे शतक की तरफ अग्रसर है। अर्जुन तेंदुलकर के बेहतरीन शतक को लेकर क्रिकेट जगत में उनकी वाहवाही हो रही है और उनकी तुलना उनके पिता सचिन तेंदुलकर से की जा रही है।
इस साल के मध्य में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ दिया था, जिसके बाद में उन्हें मुंबई की तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी मिला और गोवा के लिए उन्होंने ट्रायल दिया। हाल ही में उन्होंने गोवा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी शिरकत की थी, लेकिन अब वह प्रथम श्रेणी में भी अपना पहला मैच गोवा की तरफ से खेल रहे हैं।
अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए केवल टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन ज्यादा मौके न मिलने की वजह से उन्होंने गोवा टीम की तरफ रुख किया जहाँ उन्होंने लिस्ट ए करियर में मैच खेले और अब प्रथम श्रेणी में भी उन्होंने डेब्यू कर लिया है। अर्जुन तेंदुलकर बाएँ हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा वह बैटिंग में भी मौका मिलने पर बेहतर करने की क्षमता रखते हैं, जो उन्होंने आज शतक जड़ कर दिखाया है।