अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने लक्ष्‍य का खुलासा किया

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में अंतिम ओवरों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में अंतिम ओवरों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप‍ सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके अपनी अलग पहचान बनाई और इसका परिणाम यह रहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारतीय टीम (India Cricket team) में जगह मिली। अर्शदीप सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्‍य टीम की जरूरत के हिसाब से विकेट निकालना है।

अर्शदीप सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर आभारी, खुश और भाग्‍यशाली हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना जारी रखूंगा। मेरा लक्ष्‍य टीम की जरूरत के हिसाब से विकेट निकालना है। मुझे अपने देश के लिए डेब्‍यू करने का इंतजार है। मुझे उम्‍मीद है कि भारतीय टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ पाऊंगा।'

आईपीएल 2022 की यात्रा के बारे में बात करते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा, 'इस साल आईपीएल की यात्रा शानदार रही क्‍योंकि मैंने काफी शानदार क्रिकेट खेली और उसी समय आक्रामक भी था। मेरे ख्‍याल से हम मैच फिनिश करने में पिछड़े और कुछ मौकों पर चूक हुई। अगर हमने उस पर ध्‍यान दिया होता तो परिणाम अलग होते।'

पंजाब किंग्‍स के लिए 14 मैचों में 10 विकेट शायद अर्शदीप की काबिलियत को साबित नहीं कर सके, लेकिन अंतिम ओवरों में उनकी इकोनॉमी दर 7.58 सिर्फ जसप्रीत बुमराह (7.38) के बाद बेहतर है, जिससे पता चलता है कि वो क्‍या कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह को कगिसो रबाडा से अच्‍छी सलाह मिली, जिसके बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'टीम से समर्थन और मार्गदर्शन दोनों अच्‍छा मिला। मुझे कगिसो रबाडा के साथ खेलने में काफी मजा आया। मुझे सीनियर खिलाड़‍ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके बहुत अच्‍छा लगा। मुझे रबाडा और शमी से काफी मार्गदर्शन मिला और उनकी सलाह से मुझे काफी मदद मिली।'

अर्शदीप सिंह को अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने के कारण भारतीय टीम में जगह मिली। इस बारे में उन्‍होंने कहा, 'भारतीय गेंदबाजी इकाई में मेरी पोजीशन स्थिति पर निर्भर करेगी। टीम प्रबंधन मुझे जो भी जिम्‍मेदारी देगा, मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा।'

अर्शदीप ने आगे कहा, 'किसी भी टीम के लिए खेलकर या उसके लिए प्रदर्शन करके खिलाड़ी उम्‍मीद नहीं करता कि उसे भारतीय टीम में मौका मिलेगा। मैंने भी उम्‍मीद नहीं की थी। जब भी हमें मौका मिलता है तो जिस भी टीम के लिए खेल रहे हो, उसके लिए 100 प्रतिशत देना पसंद करते हैं। मैं उन चीजों पर ज्‍यादा ध्‍यान दूंगा, जो मेरे नियंत्रण में हैं।'

Quick Links