बीसीसीआई ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी। इसके साथ ही बोर्ड ने चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईस्वरन और अर्जन नागवासवाला के नाम की घोषणा भी की, जो भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।
नागवासवाला तब चर्चाओं में आए जब 2018 में अपने डेब्यू सीजन उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए थे। बाएं हाथ के गेंदबाज ने 23.3 ओवर में 78 रन देकर पांच विकेट लिए थे। हालांकि, रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में नागवासवाला ने और बेहतर प्रदर्शन किया। 2019-2020 सीजन में अर्जन ने 18.36 की औसत और 39.4 के स्ट्राइक रेट से 41 विकेट चटकाए।
बीसीसीआई से बातचीत करते हुए नागवासवाला ने बताया कि जब उनका नाम टीम में आया तो परिवार वालों की क्या प्रतिक्रिया थी और घर में कैसा माहौल था। 23 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'जब उन्हें यह खबर मिली तो सभी लोग बहुत खुश थे व नि:शब्द थे। मैं अपने घर लौट रहा था, तब मुझे फोन आया। फिर मैंने अपने माता-पिता को फोन करके यह खबर सुनाई। जब मैं घर पहुंचा तो कुछ दोस्त भी वहीं थे। हमने केक काटकर जश्न मनाया।'
अर्जन ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि यूके जाने के लिए चयन हुआ है तो ग्रुप क्रिकेट से लेकर फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट उनकी आंखों के सामने आ गया। केवल 16 मैचों में 62 फर्स्ट क्लास विकेट चटकाने वाले नागवासवाला ने कहा कि वह खिलाड़ियों से मिलने को उत्सुक हैं, जिन्हें उन्हें अब तक देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए केवल टीवी पर देखा है।
अर्जन ने कहा, 'मैं उन सभी क्रिकेटरों से मिलने को लेकर बहुत उत्सुक हूं जिनको अभी तक बस टीवी पर इंडिया के लिए अच्छा करते हुए देखा है। इन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ विशाल जीत हासिल की। तो मेरा ध्यान इन सभी से जितना ज्यादा हो सकता है, सीखने का है।'
अर्जन नागवासवाला ने आगे कहा कि वह जहीर खान को देखकर बड़े हुए, जिन्हें वह अपना आदर्श मानते हैं। जहीर के जैसे नागवासवाला में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता है और वह अपनी लाइन व लेंथ के साथ कड़क रहने की कोशिश करते हैं। अर्जन ने कहा, 'मेरे गेंदबाजी आदर्श और प्रेरणा हमेशा जहीर खान हैं क्योंकि वह भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। मैं उन्हें भारत के लिए खेलता हुआ देखकर बड़ा हुआ और अच्छा कर रहा हूं।'
पार्थिव पटेल से बड़ी सीख मिली: अर्जन नागवासवाला
गुजरात के तेज गेंदबाज ने बताया कि पार्थिव पटेल का उन पर कितना प्रभाव रहा। नागवासवाला ने बताया कि गुजरात के पूर्व कप्तान पार्थिव पटेल ने कहा कि अपनी ऊपर विश्वास रखो और योजना के महत्व को समझो। उन्होंने कहा, 'मैंने 2018 में पार्थिव पटेल के नेतृत्व में विजय हजारे में डेब्यू किया था। जिस तरह वह अपना दिमाग चलाते थे, वह बिलकुल अलग स्तर का होता था। वह मुझे कहते थे कि तुम्हें गेंद के साथ अपनी भूमिका पता होनी चाहिए, चाहे तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आओ या फिर नई गेंद से गेंदबाजी करो।'
भारतीय टीम 25 मई को बायो-बबल में आकर 8 दिन पृथकवास में रहेगी और इसके बाद यूके रवाना होगी, जहां उसे 10 दिन पृथकवास में रहना होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से 6 दिन पहले यानी 12 जून को वह अभ्यास शुरू करेगी।