अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता की हुई घोषणा, 2 साल बाद लौटे अपने पद पर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कार्यवाहक सीईओ भी रह चुके है खान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कार्यवाहक सीईओ भी रह चुके है खान

अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket Team) खेमे से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। असदुल्लाह खान (Asadullah Khan) अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता के रूप में वापसी कर चुके हैं और अब वे कतर के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल के बाद काबुल लौटेंगे। वह नूरुलहक मलिकजाई (Noorulhaq Malikzai) की जगह लेंगे, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मगर मलिकजाई समिति के सदस्य के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।

Ad

मलिकजाई ने अपने इस्तीफे का कारण निजी बताया है और कहा है कि उनके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयन समिति के प्रमुख के रूप में सेवा करना एक गर्व की बात रही है। मलिकजाई ने ये भी कहा कि ACB के सदस्य समिति के रूप में वो अपना कार्य करना जारी रखना चाहेंगे। मलिकजाई ने कहा,

निजी और परिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं इस महत्वपूर्ण पद को जारी नहीं रख सकता। मैंने ACB के सदस्य समिति के रूप में अपने संबंध को जारी रखने का अनुरोध किया है, और मैं आसदुल्लाह खान और बोर्ड को अपना सर्वोच्च सहयोग प्रदान करने के प्रतिबद्ध हूँ।

असदुल्लाह खान के साथ समिति में तीन सह चयनकर्ता भी होंगे

असदुल्लाह खान को मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुने जाने के साथ, मलिकज़ई, मीर मुबारिज़ और अहमद शाह चार सदस्यों की पैनल में सहायक चयनकर्ता के रूप में काम करेंगे। ताज मलिक आलम और मोहम्मद खान ज़दरान को घरेलू चयनकर्ता के रूप में बरकरार रखा गया है।

खान ने एक बयान जारी करते हुए अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता के रूप में वापसी करने पर खुशी जताई है और कहा कि वे इस पद पर चुने जाने के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहे है। खान ने कहा,

मुझे गर्व है कि मुझे खिलाड़ियों के चयन समिति के प्रमुख के रूप में विश्वास प्राप्त हुआ है, ACB मेरे लिए नई संगठन नहीं है, क्योंकि मैं पहले भी इस महान संगठन के लिए काम करने का अनुभव रखता हूं। मैं समर्पित हूं कि मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें अवसर प्रदान करूंगा ताकि वे हमारे देश का प्रतिनिधित्व करें और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता प्राप्त करें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications