जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा इस डिपार्टमेंट में भी योगदान देने के लिए तैयार हूं

Nitesh
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 5
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 5

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा और इसको लेकर टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में अपना पूरा योगदान देने के लिए तैयार हैं। रूट के मुताबिक वो हमेशा टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए तैयार रहते हैं।

जो रूट की अगर बात करें तो पहले एशेज टेस्ट मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला था और उन्होंने विकेट भी चटकाया था। रूट ने काफी अहम समय पर एलेक्स कैरी को आउट किया था लेकिन उसके बाद इंग्लैंड की टीम विकेट नहीं निकाल पाई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

मैं विकेट्स लेने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं - जो रूट

रूट के मुताबिक वो दूसरे टेस्ट मैच में भी गेंदबाजी के लिए तैयार हैं। बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान जो रूट ने कहा "जब आपको टीम के लिए योगदान देने का मौका मिलता है तो फिर वो काफी शानदार होता है। आप इन्वॉल्व होना चाहते हैं और बड़े मोमेंट्स में अपना योगदान देना चाहते हैं। मैं टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक तरीके से दो विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि एक समय कंगारू टीम ने 227 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे और यहां से इंग्लैंड के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे थे। लेकिन कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी कर कंगारू टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। पैट कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now