ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एशेज सीरीज में मुकाबले खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो कितने मुकाबले खेलना चाहते हैं। हेजलवुड के मुताबिक वो कम से तीन या चार टेस्ट मैच खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वो सभी पांचों टेस्ट मैच में नहीं खेल सकते हैं।
जोश हेजलवुड काफी समय से इंजरी का शिकार थे। आईपीएल के दौरान भी वो इंजरी का शिकार हो गए थे और आरसीबी के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए थे। इंजरी की ही वजह से वो भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाए। एशेज सीरीज में उनके कुछ ही मुकाबलों में खेलने की उम्मीद है।
जोश हेजलवुड ने एशेज सीरीज को लेकर दी प्रतिक्रिया
हेजलवुड के मुताबिक कुछ साल पहले तक की अगर बात होती तो फिर वो इन सभी टेस्ट मैचों में खेलना चाहते लेकिन अब तीन या चार मैचों में मौका मिल जाए तो सही है। हेजलवुड ने कहा,
अगर हम कुछ साल पहले की बात करें तो मैं सभी छह टेस्ट मैच में खेलना चाहता। हालांकि अब चीजें थोड़ी अलग हो गई हैं। पिछले दो साल के इतिहास को देखें तो अब पहले वाली बात नहीं रही है। मेरे हिसाब से तीन टेस्ट मैच खेलना सही रहेगा और अगर चार खेल लिए तो फिर ये काफी जबरदस्त होगा। हालांकि अगर मुझे तीन से कम मैचों में मौका मिलता है तो फिर निराशा जरूर होगी।"
आपको बता दें कि स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से पहले टेस्ट मैच में उनके ही खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। बोलैंड को जोश हेजलवुड की इंजरी के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। बोलैंड ने पहली पारी में 59 रन देकर 2 और दूसरी पारी में 46 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया।