Ashes 2023 : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उभरते बल्लेबाज की तुलना केविन पीटरसन से की, कहा - उनमें दिखती है दिग्गज की झलक

England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three
England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) को जमकर सराहा है और उनकी तुलना पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) से की है। वॉन ने कहा कि ब्रूक की कार्य क्षमता और प्रभाव पीटरसन के ही तरह है।

Ad

ब्रूक ने ओवल में खेले जा रहे एशेज (Ashes 2023) के 5वें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के 283 रनों के स्कोर में अकेले 85 रनों का योगदान दिया था। दाहिने हाथ का ये खिलाड़ी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर है। उन्होंने अबतक 5 मैचों की 8 पारियों में 44.50 की औसत से 356 रन बनाए हैं।

ब्रूक का खेलने का तरीका पीटरसन की याद दिलाता है– माइकल वॉन

बीबीसी से बात करते हुए ब्रूक के आक्रामक खेल की तारीफ करते हुए वॉन ने कहा कि ब्रूक की टॉप गेंदबाजों पर दबाव डालने के क्षमता उन्हें केविन पीटरसन की याद दिलाती है, और वो बिल्कुल उनकी शैली में खेलते हैं।

वॉन ने ब्रूक के बारे में आगे कहा कि उनमें वास्तविक रूप में एक प्रतिभा है, और वे एक उच्च स्तर पर हैं। उनके पास अच्छे गेंदबाजों को दबाव में डालने की जबरदस्त क्षमता है। वॉन ने पीटरसन का उल्लेख करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि वे उनके दौर के सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम बल्लेबाज थे, जो सफलतापूर्वक दुनिया के टॉप गेंदबाजों को खेलते थे।

वॉन ने ब्रूक और पीटरसन के दृष्टिकोण भी समानताएं पर बात की और साथ ही कहा कि ब्रूक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो, ड्रेसिंग रूम में रहने के लिए उत्कृष्ट हैं। वॉन ने कहा,

मेरे लिए पीटरसन दुनिया के टॉप और गुणवत्ता वाले गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम के बल्लेबाज थे। मेरे दौर में मैंने ग्लेन मैकग्रा, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज के साथ खेला, जो उस दौर के टॉप गेंदबाज थे, मगर पीटरसन ने इन सबका सामना पूरी दिलेरी से किया। मैं हैरी ब्रूक को एक समान प्रकार से देख रहा हूं। वह बहुत ही सीधे सादा सा लड़का है। वह बस गेंद को देखता है और उससे स्कोर करने की कोशिश करता है। ड्रेसिंग रूम में रहने के लिए वो बिल्कुल एक शानदार व्यक्तित्व है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications