क्रिकेट के आधुनिक दौर के सबसे बड़े टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने टेस्ट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट के दौरान स्मिथ ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे तेज 9000 रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। स्मिथ को ये मुकाम हासिल करने में 174 पारियां खेलनी पड़ी।
कुमार संगकारा के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे स्मिथ
इस खास लिस्ट में सबसे टॉप पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम आता है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की महज 172 पारियों में 9000 रन के आंकड़े को सबसे तेजी से छुआ है। स्मिथ ने दूसरे नंबर पर जगह बनाने के लिए उनसे केवल दो पारियां ज्यादा खेली है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम शुमार है, जिन्होंने 176 टेस्ट पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। चौथे नंबर पर दो खिलाड़ी संयुक्त रूप से विराजमान है, जिसमें वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। दोनों ने ये आंकड़े को छूने के लिए टेस्ट मैच की 177 पारियां खेली है।
अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो, मेजबान इंग्लैंड ने बादल से घिरे मौसम में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मगर उनका ये फैसला मैच का पहले दिन खत्म होने तक गलत साबित होता दिखा। ऑस्ट्रेलिया ने पारी की जबरदस्त शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज पर आक्रमण किया और उनके ही बैजबॉल स्टाइल की क्रिकेट पूरे दिन खेली।
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 66 रनों की अर्धशतक पारी खेली, तो वहीं मध्यक्रम में मार्नस लैबुशेन ने 47 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रेविस हेड ने एकदिवसीय क्रिकेट जैसी पारी खेलते हुए 73 गेंदों में 77 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट खोकर 339 रन बना चुकी है, और क्रीज पर स्टीव स्मिथ अपने शतक से काफी नजदीक 85 रनों पर नाबाद है। उनका साथ विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी निभा रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि खेल के दूसरे दिन कंगारुओं की पारी किस स्कोर पर जा कर थमती है।