पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का आदर्श गेंदबाजी आक्रमण चुना है। पूर्व तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को पहली पसंद के विकल्प बताए और मोहम्मद सिराज को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में चुना।
विराट कोहली के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सीजन में दमदार प्रदर्शन करते आए गेंदबाजों को चुनने का शानदार विकल्प है। हालांकि, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए प्लेइंग XI चुनते समय कोहली को थोड़ी मुश्किल जरूर होगी।
अगर स्थिति तेज गेंदबाजों की पक्षधर रही तो आशीष नेहरा ने सिराज को ठाकुर पर प्राथमिकता दी और भारतीय टीम को सलाह दी कि फॉर्म के बजाय अनुभव पर टिके। नेहरा ने द टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर आप हरे विकेट पर खेलने जा रहे हो, तो एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने का विचार करोगे, जो मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज होना चाहिए क्योंकि उसने शानदार गेंदबाजी की। मगर मुझे लगता है कि ईशांत, बुमराह और शमी के रूप में तीन तेज गेंदबाज हो, अश्विन और जडेजा स्पिनर्स रहे।'
अपनी पसंद बताते हुए नेहरा ने कहा कि अश्विन-जडेजा को साथ खिलाने से टीम का संतुलन बढ़ेगा क्योंकि दोनों में बल्लेबाजी करने की क्षमता भी है। नेहरा ने कहा, 'फाइनल में अब बस एक महीना बचा है और कैसे तेज गेंदबाज अभ्यास सत्र में प्रदर्शन करते हैं व उनकी फिटनेस कैसी है, इसे ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की जाना चाहिए। मगर इस गेंदबाजी आक्रमण के साथ खेलने का फायदा यह है कि अश्विन और जडेजा बल्ले से भी योगदान देना जानते हैं और निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान अहम होता है। अगर जडेजा और अश्विन प्लेइंग XI में हैं तो टीम गेंदबाजी विभाग में सभी चीजें कवर कर लेगी।'
नेहरा ने भारत और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण का विश्लेषण किया
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण का विश्लेषण करते हुए आशीष नेहरा का मानना है कि बुमहरा और शमी को सपाट विकेट पर कीवी तेज गेंदबाजों से ज्यादा फायदा मिलेगा। आशीष नेहरा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के दम पर राजी नहीं नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर विकेट से गेंदबाजों को मदद नहीं मिली तो कीवी गेंदबाज प्रभावी नहीं रहेंगे।
नेहरा ने कहा, 'भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। मगर आप हमारे गेंदबाजों को देखें, बुमराह और शमी सपाट पिचों पर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। जहां तक न्यूजीलैंड के आक्रमण की बात है तो ट्रेंट बोल्ट निश्चित ही शानदार गेंदबाज हैं जबकि नील वेगनर भी बढ़िया हैं और उनके पास अनुभव भी है। मगर पिच से स्विंग नहीं मिली तो मुझे नहीं पता कि टिम साउदी कितने प्रभावी होंगे। काइल जेमिसन अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें अनुभव हासिल करने की जरूरत है।'