Asia Cup 2023 - अगर हम भारत के खिलाफ मैच हार भी जाएं तब भी...पाकिस्तान टीम को मिली बड़ी सलाह

पाकिस्तान की टीम काफी फॉर्म में लग रही है
पाकिस्तान की टीम काफी फॉर्म में लग रही है

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम को इस मैच में हार का भी सामना करना पड़ता है तब भी उन्हें अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए और इसी टीम के साथ बने रहना चाहिए।

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। एशिया कप में ये भारत का पहला मैच होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में बुरी तरह हराकर शानदार शुरुआत की है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

इस टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए - अब्दुल रज्जाक

अब्दुल रज्जाक के मुताबिक पाकिस्तान टीम में काफी गहराई है और इसी वजह से उससे छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,

पाकिस्तान का वर्तमान प्लेइंग इलेवन काफी बैलेंस्ड है। मिडिल ऑर्डर में आपके पास बेहतरीन बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा पेस और स्पिन में आपके पास फुल स्ट्रेंथ है। आपके पास सबकुछ है। इसलिए इसी टीम को बनाकर रखना चाहिए, क्योंकि ये बेस्ट कॉम्बिनेशन है। अगर हम भारत के खिलाफ मैच हार भी जाएं तब भी वर्तमान टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। हमारे पास ये बेस्ट टीम है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान का फॉर्म इस वक्त काफी बेहतरीन नजर आ रहा है और उनके सभी खिलाड़ी काफी लय में लग रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन बार मुकाबला हो सकता है। अगर दोनों टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया तो फिर तीन बार भारत-पाकिस्तान का मैच हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now