Asia Cup 2023 : बांग्‍लादेश ने टूर्नामेंट के दौरान ज्‍यादा यात्रा करने पर नाखुशी जताई

Bangladesh v England - 2nd T20 International
एशिया कप में बांग्‍लादेश को काफी यात्रा करना पड़ सकती है, जिस पर बोर्ड ने नाखुशी जताई

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के कार्यक्रम की हाल ही में घोषणा हुई। इस साल एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। कुछ मैचों का आयोजन पाकिस्‍तान में होगा जबकि बचे हुए मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्‍त से होगी और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्‍वीकार किया है कि ज्‍यादा यात्रा से आगामी एशिया कप प्रभावित होगा। बांग्‍लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। वो अपने ग्रुप चरण के मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान में खेलेगा।

बांग्‍लादेश की टीम 31 अगस्‍त को अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी और फिर 3 सितंबर को दूसरा मुकाबला अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्‍तान जाएगी। अगर वो क्‍वालीफाई करती है तो सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान में खेलेगी। इसके बाद श्रीलंका लौटकर अगले दो सुपर 4 मैच खेलेगी।

बांग्‍लादेश की टीम अगर फाइनल में पहुंची तो वो उसे श्रीलंका में खेलना होगा। बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हां, हमें पहला मैच खेलने के लिए लाहौर जाना होगा। पहले राउंड में दो मुकाबले हैं। एक श्रीलंका और एक पाकिस्‍तान में है। हम कुछ कर नहीं सकते, लिहाजा जाना ही पड़ेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, '31 अगस्‍त के बाद हमारा अगला मैच 3 सितंबर को है। यात्रा सहज बनाने के लिए एसीसी ने फैसला किया है कि वो टीमों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्‍यवस्‍था कराएगी। हम चार्टर्ड प्‍लेन्‍स में जाएंगे। यह एशियाई क्रिकेट परिषद की जिम्‍मेदारी है। हम क्‍वालीटी एयरलाइन से जाना पसंद करेंगे। अगर यह राष्‍ट्रीय एयरलाइन या चार्टर्ड प्‍लेन रहा तो निश्चित ही सभी के लिए बेहतर होगा।'

जलाल यूनुस ने आगे कहा, 'अगर आप यात्रा करेंगे तो इसका प्रभाव पड़ेगा क्‍योंकि जब आप हवाई यात्रा करते हैं तो दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना पड़ता है। अपना सामान लो और सभी चीजों की तैयारी करो जो कि मानसिक रूप से तनावपूर्ण है। पाकिस्‍तान की श्रीलंका से दूरी अच्‍छी है। तो हम कुछ कर नहीं सकते हैं। यह एसीसी का फैसला है। हर कोई इसी तरह खेलेगा। हमें भी इसे स्‍वीकार करना होगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now