Asia Cup 2023: अंगारों पर चलकर बांग्लादेशी क्रिकेटर कर रहा एशिया कप की तैयारी, चौंकाने वाला कारण आया सामने

नईम शेख (Photo Courtesy: Saif Ahmed Twitter)
नईम शेख (Photo Courtesy: Saif Ahmed Twitter)

एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सभी टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए कमर कस रही हैं। वर्ल्ड कप की अंतिम तैयारियों को देखते हुए एशिया कप काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। इन्हीं तैयारियों के बीच बांग्लादेश के एक स्टार सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख (Mohammad Naim Sheikh) ने फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, नईम शेख एशिया कप से पहले माइंड ट्रेनिंग की तैयारियां करते हुए जलते हुए अंगारे पर चलते नजर आए। अंगारे पर नईम के चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

अंगारे पर चलते नजर आए नईम शेख

नईम शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बांग्लादेश का यह स्टार ओपनर बल्लेबाज अंगारे पर चलता हुए नजर आ रहा है। नईम का यह वीडियो ट्वटिर पर सैफ अहमद ने अपलोड किया है। नईम का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस काफी चौंके हुए नजर आ रहे हैं। फैंस यह नहीं समझ पा रहे हैं कि एशिया कप की यह कैसी तैयारी हो रही है। नईम शेख बांग्लादेश के प्रतिभावान युवा सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए अबतक 1 टेस्ट, 4 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। एशिया का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं एशिया कप के सबसे बड़े मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले की बात करें तो यह 2 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा। वहीं भारतीय टीम का दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल से होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now