श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को रविवार को बेहद शर्मनाक शिकस्त सहनी पड़ी। श्रीलंका की टीम कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत (India Cricket Team) ने 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्य हासिल किया और आठवीं बार एशिया कप खिताब जीता।
श्रीलंकाई टीम को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने शुरुआती 5 ओवरों में जोरदार झटके दिए, जिससे मेजबान टीम उबर ही नहीं पाई और पूरी टीम 50 रन पर पवेलियन लौट गई।
श्रीलंका की हार से हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड बेहद निराश नजर आए। उन्होंने फाइनल में अपनी टीम की कमी का खुलासा किया और साथ ही मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। मैच के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, 'यह बेहद खराब प्रदर्शन रहा। हमारी टीम जिस तरह ऑलआउट हुई, वो बेहद निराशाजनक है। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन दोनों ने अच्छी गति के साथ गेंदबाजी की।'
श्रीलंकाई हेड कोच ने आगे कहा, 'हमारा प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। हम यहां कुछ युवा गेंदबाजों के साथ आए, जिन्हें हमने चकमते हुए देखा। सदीरा समरविक्रमा और महीश पाथिराना ने गजब का प्रदर्शन किया है। मेरे ख्याल से हमें इस मैच का अच्छी तरह विश्लेषण करना होगा और कुछ फैसले लेने होंगे। अच्छा होगा कि हम कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ कल सुबह इस पर बातचीत करें और कुछ बेहतर निकालकर लाएं।'
वहीं श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने मैच के बाद कहा, 'सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। यह एक बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल था। मुझे लगा था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बढ़िया है। हालांकि मौसम के कारण तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिली। इस टूर्नामेंट में हमारे लिए काफी सकारात्मक चीजें रही हैं। मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हर पल हमारा समर्थन किया।'