पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी पर कटाक्ष किया है। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि पाकिस्तान अगर अपनी कही हुई बातों पर कड़ा रुख नहीं अपना सकता तो उसे इस बात का घमंड नहीं करना चाहिए था कि वह पूरी तरह से अपने घर पर ही टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि,
"पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ रजा और नजम सेठी ने मीडिया के सामने काफी बवाल मचाया कि पाकिस्तान इंडिया नहीं जाएगी। आप अपना यू-टर्न लेने की आदत कब बंद करोगे? अपने शब्दों पर कायम रहना सीखो। आप बोलने से पहले सोचो, इसलिए मैं कहता हूं कि ठहराव और झुकाव हमेशा कामयाबी की ओर लेकर जाता है। अब पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल मिला है। आखिरकार पाकिस्तान की जनता को क्या हासिल हुआ। पाकिस्तान सिर्फ नेपाल के खिलाफ क्रिकेट खेलेगी। क्या फैन्स सिर्फ यही देखना चाहते थे? पाकिस्तान ने भी हरी झंडी दे दी है कि वे भारत में विश्व कप खेलेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"मैं ये नहीं कह रहा कि नेपाल एक कमज़ोर टीम है। आप क्रिकेट में किसी को भी छोटा नहीं कह सकते। आप नहीं जानते कि किसी दिन कोई टीम अच्छा क्रिकेट खेल जाए और बड़ी टीमों को भी हरा दे।"
आपको बता दें कि एसीसी मेन्स प्रीमियर कप फाइनल में यूएई को 7 विकेट से हराकर नेपाल एशिया कप के लिए क्वालिफाई करने वाली छठीं टीम बनी है। एशिया कप 2023 में नेपाल की टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रहेंगी। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें होंगी।
एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान को करनी थी और इसके लिए पिछले कई महीनों से बवाल मचा हुआ था कि क्योंकि भारत पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने को राजी नहीं था। इस वजह से अंत में एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया। इसके तहत अब पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों मिलकर एशिया कप की मेज़बानी करेंगे। इस बार एशिया कप में 50 ओवर वाले मैच होंगे। इसकी शुरुआत 31 अगस्त को होगी और फाइनल मैच 17 सितंबर, 2023 को खेली जाएगी।