Asia Cup 2023 : फाइनल में 50 रन पर ऑलआउट होने के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने फैन्स से मांगी माफी, दिया भावुक बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

पिछले साल यानी 2022 का एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया और लगातार दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल मैच में श्रीलंका को भारत से एक ऐसी बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जो उन्हें सालों-साल तक याद रहेगी।

फाइनल में शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर सिर्फ 37 गेंदों में 10 विकेट से मैच हार गई। एशिया कप फाइनल में मिली इस करारी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि,

"सिराज ने बहुत बेहतरीन गेंजबाजी का प्रदर्शन किया। जिस तरह से उन्होंने यह मैच खेला, उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है। मुझे लगा था कि यह बल्लेबाजों के लिए एक अच्छी पिच होगी, लेकिन बारिश के मौसम ने एक भूमिका निभाई और यह हमारे लिए काफी-काफी मुश्किल दिन था।"

शनाका ने आगे कहा कि,

"नि:संदेह हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हम अपने बल्लेबाजी तकनीक में सावधानी रखते हुए थोड़ा संभल सकते थे, और फिर बीच के ओवर्स में थोड़ा खुलकर रन बना सकते थे।"

एशिया कप में अपनी टीम की सकारात्मक पहलूओं पर बात करते हुए श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि,

"सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस ने स्पिनिंग कंडीशन पर बीच के ओवर्स में काफी बढ़िया बल्लेबाजी की। इसके अलावा चरिथ असालांका ने भी शानदार बल्लेबाजी की और दबाव को काफी अच्छे से हैंडल किया। दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और बाकी दो तेज गेंदबाज कसुन राजिथा और प्रमोद मदूशन ने भी काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि ये लोग आने वाले वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

दसुन शनाका ने आगे कहा कि,

"यह अच्छी बात है कि हम अपने पांच मुख्य खिलाड़ियों के बिना फाइनल तक आए और एक अच्छी टीम के खिलाफ खेले। हम दो साल पहले जहां से शुरुआत की थी, वहां से अब यह एक अच्छे संकेत हैं।"

श्रीलंका के कप्तान ने अंत में मैदान पर आए श्रीलंकाई दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि,

"अंत में, मैं प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो इतनी बड़ी संख्या में यहां आए। हम वाकई में माफी मांगते हैं कि हमने आपको निराश किया। हम क्रिकेटर्स के तौर पर सच में आपसे काफी करते हैं। और हम टीम इंडिया को शानदार क्रिकेट खेलने की उन्हें बधाई देते हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now