भारतीय टीम का एशिया कप (Asia Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने रिजर्व डे पर हुए पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को हुए मुकाबले शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर चला। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। वहीं उनकी इस मैच विनिंग पारी पर भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तुलना टेनिस जगत के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) से कर डाली।
दिनेश कार्तिक ने कोहली की नोवाक जोकोविच से की तुलना
क्रिकबज पर बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने पर कहा कि, ‘यह बिल्कुल टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच की तरह है। जब वह टेनिस जगत में आए थे उस वक्त राफेल नडाल और रोजर फेडरर आसामान पर थे। जो विराट कोहली 267 पारियों में हासिल किया है वह इस खेल को खेलने वाले महान खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। सभी फॉर्मेट को मिलाकर।’
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि, ‘कोहली रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी शायद नहीं कर पाए क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक टी20 मैच खेला है। पर तेंदुलकर की तुलना में वनडे में तेज 13 हजार रन बनाना कोहली की महानता है।’
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया था। उन्होंने इस मुकाबले में 94 गेंदों पर 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। कोहली ने इस मैच में पाकिस्तान के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली थी। कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी बल्ले से धमाल करते हुए 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। दोनों की पारियों के दमपर टीम इंडिया ने 356 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रनों पर आलआउट हो गई।