Asia Cup 2023 : मैदान को सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने अपनाया बेहतरीन तरीका, जल्द शुरू होगा मुकाबला

Neeraj
Photo Courtesy: karhacter X Snapshots
Photo Courtesy: Amol Karhadkar X Snapshots

भारत (Team India) और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आज दूसरी बार एशिया कप (Asia Cup 2023) में आमने-सामने हैं। कोलंबों में दोनों टीमों के बीच सुपर-4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जब मैच शुरू हुआ तब मौसम खुला हुआ था लेकिन 24 ओवरों के बाद बारिश ने दस्तक दे दी जिसके चलते खेल अभी रुका हुआ है। हालाँकि, बारिश थम गई है और ग्राउंड स्टाफ जल्द से जल्द मैदान को सुखाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। इस बीच स्टाफ मेंबर्स ने पिच को जल्दी से सुखाने के लिए एक गजब का तरीका अपनाया जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

दरअसल, भारतीय पारी के 24.1 ओवर खेले जाने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई और अंपायरयों ने खेल को रोकने का फैसला लिया। इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश होती रही। बारिश रुकने के बाद सबसे पहले पिच के ऊपर से कवर्स को हटाया गया और स्टाफ मेंबर्स मैदान को सुखाने के काम में व्यस्त हो गए। इसके बाद पिच के ऊपर जो हिस्से ज्यादा गीला हो गया था उसको स्पंज शीट की मदद से सुखाया जा रहा है।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

गौरतलब है कि श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ की तारीफ हर जगह होती है जिस तरह से वो बहुत ही कम समय में भारी बारिश के बाद भी कुछ ही समय में मैदान को जल्दी से सुखा देते हैं। वहीं, जिस तरह से श्रीलंका में बारिश के दौरान पूरे स्टेडियम को कवर्स से ढक दिया जाता है वो भी काफी काबिलेतारीफ बात है।

वहीं, मैच की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि अब दोबारा बारिश नहीं होगी और पिच को पूरी तरह से सुखाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगेगा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी कर रही है और 24.1 ओवरों के बाद उन्होंने दो विकेट खोकर 147 रन बनाये हैं। विराट कोहली (8*) और केएल राहुल (14*) क्रीज पर जमे हुए हैं। यहाँ से ओवरों की कटौती होना तय है अब देखने वाली बात होगी कि दोनों टीमों को कितने-कितने ओवर खेलने को मिलेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now