Asia Cup 2023: इशान किशन को आउट कर हारिस राउफ ने खोया आपा, पवेलियन जाने का किया इशारा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
इशान किशन और हारिस रउफ

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। भारत के लिए इस मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए। इशान को इस मुकाबले में हारिस राउफ (Haris Rauf) ने आउट किया। हारिस इशान को आउट कर अपना आपा खो बैठे और जश्न मनाने के क्रम में इशान किशन को हाथ से पवेलियन जाने का इशारा किया।

हारिस ने इशान का विकेट लेकर खोया आपा

भारतीय पारी के 38वें ओवर में इशान किशन का विकेट गिरा। पाकिस्तान के लिए यह ओवर हारिस राउफ करने आए थे। हारिस की इस ओवर की तीसरी गेंद पर इशान किशन बड़ा शॉट लगाना चाहते थे। हालांकि वह इस बॉल को टाइम नहीं कर सकें और गेंद सीधा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के हाथों में चली गई। बाबर ने जैसे ही इशान का कैच लपका हारिस राउफ अपना आपा खो बैठे और इशान को अपने हाथों से पवेलियन जाने का इशारा करने लगे। हालांकि इस मैच में जब इशान किशन ने शानदार बैटिंग की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब खबर ली।

आपको बता दें कि जब भारत के टॉप 3 रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4) और शुभमन गिल (10) रन बनाकर आउट हुए। तब इशान किशन ने सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी की और भारतीय पारी को संभाला। इशान ने इस मुकाबले में हार्दिक पांड्य के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। इशान किशन और हार्दिक पांड्या के शानदार अर्धशतकों की मदद से ही भारतीय टीम 266 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। पहली पारी खत्म होने के बाद लगातार मैदान पर बारिश आती रही। हालांकि बीच-बीच में बारिश रुकी और मैच दोबारा शुरू होने की आशंका लगी लेकिन अंत में बारिश नहीं रुकी और मैच अधिकारीयों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment