भारतीय टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप (Asia Cup 2023) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK) टीम का सामना करेगी। नेपाल के खिलाफ 238 रनों की जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी टीम के हौसले बुलंद हैं। टूर्नामेंट में आगे भी बाबर आज़म एंड कंपनी अपने जीत के सफर को जारी रखने का प्रयास करेगी।
हालाँकि, इस बार उनका सामना एक मजबूत टीम से होगा और पूरी उम्मीद है कि फैंस का रोमांच भी चरम सीमा पर होगा। वहीं, इस मुकाबले से पहले पाक टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने अपनी एक इच्छा के बारे में बताया।
दरअसल, 2 सितम्बर को खेले जाने वाले इस मैच से पहले 'मारो मुझे मारो' फेम मोमिन साकिब के साथ हारिस रउफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस अहम मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से कुछ सवाल पूछ रहे हैं। मोमिन ने रउफ से पूछा कि भारत के खिलाफ आप कितने विकेटें लेने की उम्मीद कर रहे हैं? इस पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हँसते हुए जवाब दिया, 'दिल तो कर रहा है सारी विकेटें ले लूँ।' ऐसा होता तो नहीं है बाकी गेंदबाज भी टीम में हैं। देखिये ये हाईप्रेशर वाला मैच होता है, दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर बराबर दबाव रहता है जो इसमें अच्छा करता है, उसकी तारीफ होती है।'
पीसीबी ने इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
हारिस रउफ अगली भिड़ंत के लिए तैयार हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि हारिस रउफ वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का पहला संस्करण खेल रहे हैं। नेपाल के खिलाफ खेले मुकाबले में उन्होंने अपने पांच ओवरों के स्पेल में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है लेकिन भारतीय टीम में भी विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल जैसे स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं। जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की काबिलियत रखते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि 2 सितम्बर को कौन सी टीम बाजी मारती है।