भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला देखने का हर क्रिकेट फैन को इंतजार रहता मगर दोनों देशों के बीच तनाव की स्तिथि के कारण ये दर्शकों को नियमित अंतराल पर देखने को नहीं मिल पाता है। कई सालों से क्रिकेट के बड़े मैच पर ही दोनों टीमें आमने सामने हो पाती है, चाहे वो वर्ल्ड कप हो या फिर एशिया कप (Asia Cup 2023)। मगर जब भी ये दोनों टीमें टकराती है तो दोनों देशों के लोगों को अपने दिलों को थाम के बैठना पड़ता है।
इस शनिवार यानी 2 सितंबर को फिर से ये दोनों टीमें एशिया कप के पटल पर भिड़ने वाली है मगर उससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर निकल कर आ रही है, और ये खबर मौसम से जुड़ी हुई है।
मौसम विज्ञान के अनुसार श्रीलंका के कैंडी में होने वाले इस मुकाबले पर 91% बारिश का साया और बहुत उम्मीद है कि ये मुकाबला खेला ही ना जा सके। कैंडी में पिछले 2 दिनों से काफी बारिश हो रही है, और अगर विभिन्न मौसम ऐप्स पर भरोसा करें तो, भारत–पाकिस्तान मुकाबले के दिन ये स्थिति और भी खराब हो सकती है।
अभी कैसा है पाल्लेकेले में मौसम
शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप ए मैच से पहले घरेलू टीम श्रीलंका ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की है और ये मैच भी इसी मैदान पर खेला जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है और मैच को बीच में रोका जा सकता है। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश और अंधेरे मौसम की वजह से ग्राउंड स्टाफ को मैदान को तैयार करने में काफी दिक्कतें हो रही है। खेलने के क्षेत्र में कई जगह ऊबड़–खाबड़ जगहें बन चुकी हैं मगर अच्छी खबर ये है कि आज सुबह आसमान में सूरज देखा गया है। और अगर इस तरह का मौसम बरकरार रहता है तो दर्शक को मैच का मजा उठाने का मौका मिल सकता है।
बता दें कि अगर खराब मौसम की वजह से ये मैच नहीं हो पाता है तो, भारत और पाकिस्ताम दोनों बराबर प्वाइंट बाटेंगे। और इसके साथ ही पाकिस्तान सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर लेगा क्योंकि उसने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया था।