भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। 10 सितंबर को शुरु हुआ यह मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था और इसे अब 11 सितंबर को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। हालांकि रिजर्व डे के दिन भी कोलंबो में बारिश का मौसम बना हुआ है। ऐसे में यह मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी पूरा हो पाएगा या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है। वहीं कोलंबो में खराब मौसम को देखते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने प्रार्थना की है कि आज यहां मौसम ठीक रहे।
सचिन ने कोलंबो में मौसम ठीक रहने की कामना की
सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह खिली धूप में एक पेड़ के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह सूर्य की ओर देखते हुए दिख रहे हैं। वहीं सचिन ने इस फोटो के साथ बहुत खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने कैप्शन में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में चल रहे मुकाबले में बारिश के रुकने और वहां धूप खिलने की कामना की है। सचिन ने लिखा कि ‘आशा है कि कोलंबो में भी आज सूरज खिलेगा’। सचिन ने इस कैप्शन के साथ चमकते हुए सूरज की इमोजी भी लगाई है। फैंस को सचिन का इस खास अंदाज में विश काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि एशिया कप में यह दूसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाला है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत 2 सितंबर को हुआ था। हालांकि बारिश ने उस मुकाबले में भी खलल डाला था जिस कारण मैच को रद्द करना पड़ा था। बारिश को देखते हुए ही इस बार दोनों टीमों के बीच टक्कर को देखते हुए रिजर्व डे रखा गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिजर्व डे में मुकाबला पूरा हो पाता है या नहीं।