एशिया कप (Asia Cup 2023) के दूसरे भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोला। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में रोहित शर्मा पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheeh Shah Afridi) की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने शाहीन की गेंदों को खूब चौके-छक्के लगाए।
रवि शास्त्री ने जमकर की रोहित शर्मा की तारीफ
उन्होंने पहला छक्का शाहीन के पहले ओवर ही लगा दिया। हालांकि, नसीम शाह के खिलाफ उन्हें शुरुआती स्पैल में थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ा, लेकिन उसके बाद रोहित ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को आड़े-हाथों लिया। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित की इस पारी की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि
"नसीम शाह की शुरुआती 10 गेंदों का एक दौर था, जिसमें वो (रोहित शर्मा) बीट हुए। वह गेंद पर बल्ला लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं कर सके। उस स्पैल को पार करने के बाद उन्हें जब भी मौका मिला, उन्होंने उसे छोड़ा नहीं। उन्होंने या छक्का मारा या चौका।"
भारत के पूर्व मुख्य कोच ने आगे कहा कि,
"रोहित शर्मा ने आज एक भी खराब गेंद को नहीं छोड़ा, जिससे पता चला कि गेंदबाजों के अच्छे स्पैल के बावजूद, उनका इरादा यह था कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं खराब गेंद को नहीं छोड़ूंगा, मैं या तो चौका मारुंगा या छक्का।"
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, और उसके बाद शादाब खान की एक गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, आउट होने से पहले रोहित ने शादाब खान की गेंदों पर खूब चौके-छक्के लगाए थे। रोहित ने इस मैच में अपने वनडे करियर की 50वीं अर्धशतकीय पारी खेली।
बहरहाल, मैच की बात करें तो बारिश की वजह से मैच 24.1 ओवर में ही रुक गया, जब भारत ने दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे से उसी जगह से शुरू होगा, जिस जगह से रोका गया था।