एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है। भारत (Indian Cricket Team) का पहला मैच आज यानी 2 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) का पल्लेकेले में खेला जाएगा। चार साल के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का वनडे मैच होने जा रहा है। इस मैच के एक शाम पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए।
इंडिया-पाकिस्तान के इन 6 गेंदबाजों के बारे में क्या बोले रोहित?
इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इन दोनों देशों के 3-3 तेज गेंदबाजों के बारे में पूछा गया। पत्रकार ने इस सवाल में रोहित से पूछा कि वह शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिश राउफ की तुलना जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से कैसे करते हैं।
इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि,
"देखिए! बिना किसी संदेह के ये सभी 6 गेंदबाज दुनिया के महान गेंदबाज हैं। उन्होंने विश्व क्रिकेट के सामने साबित किया है कि वो कितने अच्छे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"शमी, सिराज और बुमराह की बात करें तो खासतौर पर बुमराह काफी लंबे वक्त के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आयरलैंड में खेला, वह वहां अच्छे लगे, और फिर बेंगलुरु में लगे एक छोटे कैंप में भी उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी लग रही थी। वह काफी अच्छे लय में लग रहे हैं, जो हमारे लिए अच्छे संकेत हैं।"
इसके आगे टीम इंडिया के कप्तान ने अपने अन्य दो मुख्य गेंदबाजों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि,
"शमी और सिराज की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ सालों से हमारे लिए काफी अच्छा काम किया है। यह हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। लिहाजा, हमें उम्मीद है कि वो लोग अगले दो महीनों तक अपने आप को फ्रेश रखेंगे।"