Asia Cup 2023 : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल, शार्दुल ठाकुर को लेकर पूर्व खिलाड़ी जताई नाराजगी

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच का इंतजार इन दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को भी था। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्लेइंग इलेवन से सभी को हैरान कर दिया। चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की जगह इशान किशन (Ishan Kishan) खेलेंगे, इसका अंदाजा तो था, लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammd Shami) नहीं खेलेंगे, इसका अंदाजा नहीं था।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद रवि शास्त्री को बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इशान किशन खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर्स हैं। कुछ देर बाद जब टीम का आधिकारिक ऐलान हुआ तो पता चला की पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़े मैच में मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका दिया गया है। संभवत: भारत ने ऐसा अपने बल्लेबाजी की गहराई को बढ़ाने के लिए ऐसा किया, क्योंकि शार्दुल निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

शमी की जगह शार्दुल क्यों?

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं, और उनमें से एक संजय मांजरेकर भी हैं। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट पर इसके बारे में बात की और कहा कि,

"मैं इस सोच (बल्लेबाजी में गहराई) के खिलाफ हूं। लोग बल्लेबाजी में गहराई की बात करते हैं, लेकिन गेंदबाजी की गहराई का क्या। क्या मोहम्मद शमी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए शार्दुल ठाकुर से ज्यादा बड़ा खतरा नहीं हैं? मैं बल्लेबाजी की गहराई के बारे में चिंता नहीं करूंगा, लेकिन शमी जैसे किसी खिलाड़ी को छोड़कर, खासकर उस सतह पर जहां आप गेंद को चारों ओर से सीम करते हुए देखते हैं। भारत को तीन गुणवत्ता वाले सीमर्स (बुमराह, शमी और सिराज) के साथ जाना चाहिए था। यह (फैसला) सिर्फ सातवें नंबर पर जडेजा और अपने बल्लेबाजों पर भरोसा ना करने और असुरक्षा का संकेत दिखाता है।''

बहरहाल, अब देखना होगा कि कप्तान रोहित का मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में रखने का फैसला कितना सही है, यह तो मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications