Asia Cup 2023 : बारिश के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल नेपाल पर बरसे, भारत की 10 विकेट से धमाकेदार जीत

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज एशिया कप (Asia Cup 2023) का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच खेला गया। नेपाल के बल्लेबाजों ने दमखम दिखाते हुए भारत के सामने 231 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश की वजह से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों के टारगेट मिला, जिसे आसानी के साथ भारत ने 21वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम से सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, जबकि दूसरे छोर पर आसिफ शेख ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले 5 ओवर में ही 3 आसान से कैच टपका दिए, जिसमें श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और इशान किशन का नाम शामिल रहा।

दीपेन्द्र सिंह और सोमपाल कामी के बीच 7वें विकेट के लिए 50 रनों की अहम साझेदारी हुई और टीम का स्कोर 200 के पार जा पहुंचा। सोमपाल कामी ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। गुलशन झा ने 23 रन और दीपेन्द्र सिंह ने 29 रनों की अहम पारियां खेली और अपनी टीम को 230 रनों के स्कोर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और रविन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।

231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने 2.1 ही ओवर बल्लेबाजी की तभी बारिश ने दस्तक दी। काफी देर तक मुकाबला रुका रहा लेकिन उसके बाद जब शुरू हुआ तो भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रनों के लक्ष्य मिला। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को यह मुकाबला 10 विकेट से जीता दिया। वनडे फॉरमेट में भारतीय टीम की 10 विकटों से यह नौवीं जीत है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 74 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, वहीं दूसरे छोर पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।

सुपर 4 में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now