टीम इंडिया और नेपाल (IND vs NEP) के बीच आज एशिया कप (Asia Cup 2023) का 5वां मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जायेगा। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ हुआ पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द रहा, जबकि नेपाल टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। अब दोनों टीमों की नजरें सुपर 4 में जगह बनाने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में भारी है। अगर आज का मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया 2 अंकों के साथ सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाएगी।
मैच से पहले हुई टॉस को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पल्लेकेले का मौसम आज साफ दिखाई दिया है और आशंका जताई जा रही है कि पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में एक बदलाव की पुष्टि की है जिसकी सूचना कल ही दे दी गई थी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने बेटे के जन्म पर मुंबई वापस लौट गए हैं और उनके स्थान पर आज का मैच मोहम्मद शमी खेल रहे हैं। इसके अलावा कोई और बदलाव टीम इंडिया में नहीं हुआ है जबकि नेपाल टीम में 1 बदलाव हुए हैं। आरिफ शेख के स्थान पर भीम शर्की टीम में शामिल हुए हैं।
टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि पिछले मुकाबले में हमने बल्लेबाजी की थी और इस मुकाबले में हम अपने गेंदबाजों को अजमाना चाहते हैं।'
IND vs NEP के बीच Asia Cup मैच के लिए प्लेइंग XI
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
नेपाल : रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुरतेल, भीम शर्की, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, गुलशन झा, संदीप लामिचाने, केसी करन, सोमपाल कामी, ललित राजबंशी।