पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इंजमाम-उल-हक ने बड़े कारण के चलते दी इस्तीफे की धमकी 

 इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

एशिया कप 2023 में मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई है। सुपर-4 में पाक टीम को पहले भारत और फिर श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब एशिया कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक (Inzamam-Ul-Haq) ने अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है।

इंजमाम-उल-हक ने दी इस्तीफे की धमकी

क्रिकेट पाकिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान मुख्य चयनकर्ता ने कथित तौर पर विभिन्न टी20 लीगों में अपनी भागीदारी के लिए गैर आपत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) चाहते थे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हितों में टकराव की बात कहते हुए इंजमाम के इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है।

इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक या नदीम खान को मुख्य चयनकर्ता करने पर विचार भी किया पर दोनों पक्षों में समझौता हुआ जिसके बाद इंजमाम-उल-हक का इस्तीफा टल गया। 7 अगस्त को अपना पदभार ग्रहण करने वाले इंजमाम ने यह दूसरी बार इस्तीफा देने की धमकी दी है। इससे पहले उन्होंने लंबा कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने की बात कहकर पद छोड़ने की धमकी दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने अपने प्रतिनिधियों से मुलाकात कर इंजमाम को 20 लाख पाकिस्तानी रुपये से अधिक का मासिक वेतन और तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की थी। जिसपर जल्द ही हस्ताक्षर किए गए और इसकी घोषणा 31 अगस्त को की गई।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इससे पहले भी मुख्य चयनकर्ता का कार्यभार संभाल चुके हैं। साल 2016 और 2019 में यह पद संभाला था। 2019 इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में इंजमाम ने ही पाकिस्तान टीम का चयन किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now