भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 4 सितम्बर को पिता बने थे। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया जिसके बाद फैंस और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें खूब बधाईयां दी थी। वहीं, पाकिस्तान टीम ने भी बुमराह को पहली बार पिता बनने पर एक खास तोहफा दिया। अब बुमराह ने पाक टीम के इस स्पेशल जेस्चर के लिए आभार जताने के लिए एक ट्वीट किया जो कि वायरल हो रहा है।
दरअसल, 10 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 का तीसरा मैच खेला गया जो कि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद मैच को रिजर्व डे पर खेलने की घोषणा की गई। इस दौरान जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दौड़कर बुमराह के पास आये।
उन्होंने अपने हाथों में एक गिफ्ट लिया था जो उन्होंने भारतीय गेंदबाज को पिता बनने के लिए तोहफे के तौर पर दिया। साथ में उनके परिवार के लिए दुआ भी मांगी। बुमराह ने भी अफरीदी को इसके लिए धन्यवाद किया। पीसीबी ने इस वाकये के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसे फैंस को खूब प्यार मिला।
वहीं, अफरीदी ने भी इस वाकये का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
प्यार और शांति। जसप्रीत बुमराह आपके बच्चे के जन्म पर और परिवार को बधाई। पूरे परिवार के लिए प्रार्थनाएँ। हम मैदान पर लड़ते हैं लेकिन मैदान के बाहर हम सिर्फ आपके अच्छे दोस्त हैं।
बुमराह ने अफरीदी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा,
स्वीट जेस्चर, मैं और मेरा परिवार इस प्यार से अभिभूत हैं! हमेशा शुभकामनाएँ।
गौरतलब है कि आज भी बारिश के चलते मैच 10 सितम्बर को भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवरों में दो विकेटों के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। सोमवार को भी मैच शुरू होने में देरी हुई लेकिन अच्छी खबर ये है कि मुकाबला शुरू हो चुका है।