Asia Cup 2023 : कुलदीप यादव ने स्थापित किया बड़ा कीर्तिमान, दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आजकल इतने बेहतरीन फॉर्म में हैं कि हर रोज़ कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। भारत एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुका है, और इसमें कुलदीप यादव का बहुत बड़ा योगदान है। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में कुलदीप यादव ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए तो फिर अगले ही दिन श्रीलंका के खिलाफ भी 4 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। इस मैच में कुलदीप ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने कुलदीप

श्रीलंका के आखिरी बल्लेबाज मथिसा पथिराना का विकेट लेते ही कुलदीप के वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 150 विकेट पूरे हो गए। इसके लिए उन्हें 88 मैच खेलने पड़े। कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। वहीं, सभी गेंदबाजों को मिलाकर बात करें, तो कुलदीप मोहम्मद शमी के बाद दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने 80 वनडे मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे।

कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर में कुल 88 मैच खेले हैं, जिनकी 85 पारियों में उन्होंने 25.64 की औसत और 5.11 की इकोनॉमी रेट से 150 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान कुलदीप ने 7 पारियों में 4-4 विकेट, और 2 पारियों में 5-5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट हासिल करना रहा है।

इसके अलावा कुलदीप यादव वनडे फॉर्मेट में 150 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के सबसे तेज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, दुनिया के सभी स्पिनर्स को मिलाकर बात करें, तो कुलदीप यादव चौथे सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए है। वनडे में उनसे तेज ऐसा कारनामा पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक, अफगानिस्तान के राशिद खान, और श्रीलंका के अजंथा मेडिंस ने किया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment