Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ा विवाद आया सामने, पूर्व खिलाड़ियों और फैंस का फूटा गुस्सा 

Neeraj
Photo Courtesy: Shubman Gill And BangladeshTigers Instagam
Photo Courtesy: Shubman Gill And BangladeshTigers Instagam

एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Team) को अपने पूर्व खिलाड़ियों और फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण एशिया कप में खेल रही टीमों की जर्सी है जिसपर मेजबान देश होने के नाते पाकिस्तान का नाम होना चाहिए था। सभी टीमों की जर्सी में एशिया कप के लोगो के नीचे मेजबान देश का नाम होता है। हालांकि, इस बार किसी भी टीम की जर्सी में यह देखने को नहीं मिला।

अब इस कारण पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और फैंस अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड की निंदा कर रहे हैं। हाल ही में जब पाकिस्तान ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया था तो उस जर्सी के लोगों के नीचे भारत का नाम था, क्योंकि वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इस मुद्दे पर पीसीबी को घेरते हुए कहा कि यह ऐसा मामला है जिसपर पीसीबी को शांत नहीं रहना चाहिए और एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए, क्योंकि यह टूर्नामेंट उनके अधीन कराया जाता है।

पीसीबी ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि एसीसी ने पिछली बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद यह निर्णय लिया था कि अगली बार से टूर्नामेंट की जर्सी में लोगो के नीचे मेजबान देश का नाम नहीं दिया जायेगा। कुछ लोगों ने यह भी सवाल किया है कि अगर एसीसी ने ऐसा निर्णय लिया था, तो पीसीबी इस पर सहमत क्यों हुआ, क्योंकि पाकिस्तान 15 को साल बाद टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी।

पीसीबी के बयान पर पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मोहसिन खान ने सवाल किया। उन्होंने कहा, "इसका कोई मतलब नहीं है। तो फिर एसीसी ने जुलाई में मलेशिया में आयोजित हुए एशियन इमर्जिंग नेशंस कप या एशियन अंडर-16 इवेंट के लोगो पर मेजबान देश का नाम क्यों रखा है।''

एक अन्य खिलाड़ी जो अपना नाम नहीं बताना चाहते थे उनका मानना है कि एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ही पाकिस्तान को मेजबान देश के रूप में मान्यता देने के पक्ष में नहीं थे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए शायद बीसीसीआई अधिकारी को लगा कि एशिया कप के आधिकारिक लोगो पर पाकिस्तान के नाम वाली किट पहनना भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए शर्मनाक होगा।"

राशिद लतीफ ने इस संभावना से इनकार नहीं किया और उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो शर्मनाक है। इसपर सफाई की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment