Asia Cup 2023 : आर प्रेमदासा स्टेडियम पहुँच कर मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप जीत को किया याद, राहुल द्रविड़ का भी किया अहम जिक्र

(Photo Courtesy: Mohammad Kaif Instagram)
(Photo Courtesy: Mohammad Kaif Instagram)

एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर-4 की जंग शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दूसरी बार कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) इस स्टेडियम में पहुंचे। यहां पहुंच उन्हें अपने पुराने दिए याद आ गए जिसकी सुनहरी यादें और वीडियो उन्होंने शेयर किया है।

मोहम्मद कैफ को याद आए पुराने दिन

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से आर प्रेमदासा स्टेडियम की पुरानी यादें शेयर की है जो उनसे जुड़ी हुई है। दरअसल, कैफ ने इस स्टेडियम में साल 2000 में भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाया था। वहीं इसके अलावा कैफ ने इसी मैदान पर अपना पहला वनडे शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा था। कैफ ने इस सेंचुरी का वीडियो शेयर कैप्शन में यह भी बताया कि कैसे उस मुकाबले में भारतीय टीम के 5 बड़े विकेट 87 रनों पर गिर गए थे। फिर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए कैफ ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 117 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी। इस मैच में कैफ ने 111 रनों की पारी खेली थी और भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। कैफ ने पहले द्रविड़ और बाद में अनिल कुंबले के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी।

आपको बता दें कि अब इसी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में भिड़ने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया विजयी हो फैंस यही चाहते हैं। गौरतलब है कि एशिया कप में 2 सितंबर को भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था हालांकि इस मैच में बारिश ने खलल डाला था जिस कारण यह मुकाबला रद्द करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications