Asia Cup 2023: पाकिस्तान की हेकड़ी होगी गुल, भारत का स्टार गेंदबाज अब बल्लेबाजी में भी मचाएगा धमाल

मोहम्मद सिराज (Photo Courtesy: Mohammad Siraj Twitter)
Photo Courtesy: Mohammad Siraj Twitter

एशिया कप (Asia Cup 2023) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में फैंस को लगातार एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे है। वहीं अब फैंस को इंतजार है भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के जोरदार टक्कर की है। दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए तस्वीर सामने आई है।

सिराज पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से मचाएंगे धमाल

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दो फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। सिराज दोनों तस्वीरों में अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी पर काफी ध्यान देते दिख रहे हैं। फैंस को सिराज की यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही है। फैंस को अब पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम का यह सितारा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में बल्ले से भी कमाल कर सकता है।

हालांकि सिराज टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं पर उनकी तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला तो वह टीम के लिए उपयोगी रन बना सकते हैं और भारत की जीत में बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

आपको बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाली सुपर-4 की इस जंग के लिए लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है। इस मुकाबले के लिए खास बात यह भी है कि अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो वह रद्द नहीं होगा। बल्कि उसे रिजर्व डे पर 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का यह इकलौता मैच है जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में फैंस को इस बार दोनों टीमों में एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment