Asia Cup 2023 : मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई दर्शकों का जीता दिल, अहम लोगों को समर्पित किया अपना कैश प्राइज

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच को एकतरफा बना दिया। इस मैच में मेज़बान श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की टीम को भारत (Indian Cricket Team) ने सिर्फ 50 रन पर ऑल-आउट कर दिया है, और उसके बाद मात्र 37 गेंदों में 10 विकेट से मैच और एशिया कप भी जीत लिया।

इस बड़े मैच में मोहम्मद सिराज ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय दर्शकों का दिल तो जीता ही, साथ ही कोलंबो के ग्राउंड स्टाफ को अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच' का कैश प्राइज देकर श्रीलंकाई दर्शकों का भी दिल जीत लिया।

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दिया अपना इनाम

इस एशिया कप के फाइनल मैच के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिराज ने इस खिताब को पाने के बाद अंत में कहा कि, 'यह कैश प्राइज श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को देना चाहता हूँ, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके बारिश के माहौल में मैच करवाया। उनके बिना यह टूर्नामेंट हो नहीं पाता।'

आपको बता दें श्रीलंका में पिछले कई हफ्तों से काफी बारिश हो रही है, जिसका असर एशिया कप के मैचों पर भी देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच रिजर्व-डे के दिन खत्म हो पाया था। बारिश ने इस सीजन के लगभग सभी मैचों में खलल डाला था, लेकिन श्रीलंका के सैकड़ों ग्राउंट स्टाफ ने मिलकर मैदान को ढ़कने, सुखाने और मैच को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए काफी मेहनत की, जिसकी वजह से उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मिला इनाम समर्पित कर दिया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now