Asia Cup 2023 : बांग्लादेश का स्टार खिलाड़ी बना पिता, सोशल मीडिया पर खास पोस्ट के जरिये साझा की खुशखबरी

Neeraj
Photo Courtesy: Mushfiqur Rahim Instagram
Photo Courtesy: Mushfiqur Rahim Instagram

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) से बाहर हो गई है। उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी। इस बीच टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) दूसरी बार पिता बने हैं। रहीम ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की।

दरअसल, मुशफिकुर रहीम एशिया कप में बांग्लादेश टीम के स्क्वाड का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में टीम को अपना अगला मैच 15 सितम्बर को भारत के विरुद्ध खेलना है। ऐसे में रहीम ने बोर्ड से तीन दिनों की छुट्टी ली और परिवार के पास ढाका वापस लौट आये, क्योंकि उनकी पत्नी किसी भी वक्त बच्चे को जन्म दे सकती थीं।

11 सितम्बर, सोमवार को रहीम की धर्मपत्नी जन्नतुल किफायत ने एक बेटी को जन्म दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहीम ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इस तस्वीर में रहीम का बेटा हाथों में एक बोर्ड लिए खड़ा है जिसपर 'इट्स ए गर्ल' लिखा है। वहीं, रहीम ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

अल्लाह ने हमें एक आशीर्वाद के तौर पर एक बच्ची दी है। मां और बच्ची अभी दोनों निगरानी में हैं..कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।

आप भी देखें यह तस्वीर:

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो रहीम के अलावा कप्तान शाकिब भी बोर्ड से तीन दिनों की छुट्टी लेकर परिवार के साथ बिताने के लिए ढाका आये हुए हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ी 13 सितम्बर को कोलंबो में बाकी टीम को ज्वाइन करेंगे। इसके बाद मेगा इवेंट में भारत के विरुद्ध होने वाले मैच की लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now