एशिया कप (Asia Cup 2023) में पहली बार भाग लेने वाली नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) का सफर खत्म हो चुका है। नेपाल के दूसरे मैच में भारत (Indian Cricket Team) ने उन्हें डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 10 विकेट से हरा दिया, और सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली।
एशिया कप के ग्रुप में भारत और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के साथ नेपाल की टीम थी, जो अपना पहला मैच पाकिस्तान से 238 रनों के बड़े अंतर से हार गई थी। वहीं, दूसरे मैच में उन्हें भारत ने हरा दिया। भारत के खिलाफ हुए इस मैच के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने कहा कि,
"हमारे ओपनर बल्लेबाज ने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। इस मैच में हम 30 रन कम रह गए, अगर मध्यक्रम अच्छी बल्लेबाजी कर पाता तो हम 260-270 रन के स्कोर तक पहुंच जाते।"
नेपाल के कप्तान ने इसके आगे अपने निचले क्रम वाले बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि,
"हमारे निचले क्रम के बल्लेबाज काफी अच्छा काम करते आ रहे हैं, और पिछले कुछ महीनों से उन्होंने (बल्ले से) काफी योगदान दिया है।"
बारिश के बाद गेंदबाजी करने में आई चुनौतियों के बारे में बात करते हुए नेपाल के कप्तान ने कहा कि,
"परिस्थितियां (गेंदबाजी के लिए) वाकई में काफी ज्यादा मुश्किल थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने गेंद पर ग्रिप ना हो पाने के बाद भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।"
बहरहाल, इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, और नेपाल के ओपनर बल्लेबाजों ने अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दी। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक कई कैच छोड़े, और कई बार मिस फील्ड भी की, लेकिन फिर गेंदबाजों ने भारत की वापसी कराई।
नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर खेले, और 230 रन बनाकर ऑल-आउट हुई। उसके बाद बारिश की वजह से मैच में कई बार बाधाएं आई, और अंत में भारत को डकवर्थ लुुईस नियम के आधार पर 23 ओवर में 145 रन का स्कोर मिला, जिसे भारत ने 20.1 ओवर एक भी विकेट गवाएं बिना हासिल कर लिया।