Asia Cup 2023 : PCB चीफ ने बीसीसीआई अधिकारियों का लाहौर में किया भव्य स्वागत, देखें फोटोज

(Photo Courtesy: PCB Twitter)
(Photo Courtesy: PCB Twitter)

एशिया कप (Asia Cup) में आज भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के इतर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी पाकिस्तान पहुंच गए हैं। बीसीसीआई के सभी अधिकारियों का लाहौर में पाकिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने स्वागत किया है।

पीसीबी चीफ ने बीसीसीआई अधिकारियों का किया स्वागत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया जाका अशरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से बहुत गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं।

जाका अशरफ रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला के साथ मीडिया से बातचीत करते दिख रहे हैं। वहीं अन्य फोटोज में रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला का बाघा बॉर्डर पर स्वागत करते भी दिखाया गया है। इन फोटोज को शेयर करते हुए पीसीबी ने कैप्शन में लिखा कि ‘ पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिस्टर जाका अशरफ ने लाहौर में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नेतृत्व में बीसीसीआई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया’।

आपको बता दें कि बीसीसीआई प्रमुख रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला 5 सितंबर को एशिया कप 2023 में अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले को देखेंगे। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। कई सालों के इंतजार के बाद बीसीसीआई के अधिकारी पाकिस्तान के दौरे पर गए हैं।

दरअसल, एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को आने का निमंत्रण दिया था। बीसीसीआई ने पीसीबी का यह निमंत्रण स्वीकार किया और रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला और अन्य बीसीसीआई अधिकारी 2 दिन की यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं।

Quick Links