Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले के बाद स्टेडियम में भिड़े फैंस, वीडियो वायरल

स्टेडियम में भिड़े फैंस
स्टेडियम में भिड़े फैंस (Snapshot : Twitter)

एशिया कप (Asia Cup) 2023 अपने आखिरी चरण की तरफ पहुँच रहा है। इस टूर्नामेंट में मंगलवार में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। भारतीय टीम का यह स्कोर मैच जीतने के लिए काफी कम लग रहा था पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को 172 रनों पर समेट दिया और यह मुकाबला 41 रनों से अपने नाम किया। वहीं इस मैच के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेडियम में बैठे फैंस आपस में भिड़ते नजर आए।

मैच के बाद स्टेडियम में आपस में भिड़े फैंस

भारत और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के बाद आर प्रेमदासा स्टेडियम के स्टैंड में बैठे फैंस आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर फैंस की इस भिड़ंत का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में श्रीलंकाई जर्सी पहने एक फैन दूसरे फैन को पीटने की कोशिश करते दिख रहा है। फैंस इस वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मैच के बाद इस तरह की घटना को देख क्रिकेट फैंस काफी निराश दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारतीय टीम ने मंगलवार को श्रीलंका को पटखनी देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। टीम इंडिया ने सुपर-4 के अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। अब भारतीय टीम का अगला मैच बांग्लादेश से होना है। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 15 सितंबर को होना है। एक ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने विजयरथ को जारी रखना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का समापन जीत के साथ करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच धमाकेदार भिड़ंत होने की उम्मीद है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now