भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अब जल्द ही एशिया कप (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका रवाना होना है। मेगा टूर्नामेंट के आगाज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एन्ड कंपनी बैंगलोर के अलुर में पिछले कुछ दिनों से अभ्यास कर रही है। ट्रेनिंग कैंप के पहले दिन खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ और फिर उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस शुरू की। इस बीच सोमवार को टीम के खास सदस्य ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कैंप में एंट्री ली जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालाँकि, ये कह पाना मुश्किल है कि उनकी वापसी मैदान पर कब तक होगी लेकिन वह तेजी से रिकवर जरूर कर रहे हैं।
सोमवार के ट्रेनिंग सेशन में पंत ने भी अपनी टीम को लगभग 8 महीनों बाद ज्वाइन किया। इस दौरान पंत और कुलदीप मस्ती के मूड में दिखे। वहीं, उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और शार्दुल ठाकुर के साथ भी बातचीत की। इस वाकये का प्यारा वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
देखिए अलुर में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में कौन शामिल हुआ है।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ अक्सर शेयर करते रहते हैं। बीते दिन उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह साइकिलिंग करते दिखे थे। टीम के साथ-साथ फैंस को भी पंत की कमी टीम में काफी खल रही है। एक्सीडेंट के बाद से उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट और सीरीज मिस कर दिए हैं और आने वाले समय में ये लिस्ट और भी बड़ी होगी। ऐसी उम्मीद है कि पंत अब अगले वर्ष ही मैदान पर वापसी करेंगे।