Asia Cup 2023 : 'हमें वर्ल्ड कप के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है', जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत (Indian Cricket Team) को पहली जीत नेपाल (Nepal Cricket Team) खिलाफ मिली है। 4 सितंबर को हुए इस मैच में भारत ने नेपाल (IND vs NEP) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नेपाल के स्कोर का पीछा करते लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 59 गेंदों में 74 रन की एक नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके, और 5 छक्के लगाए। इस पारी के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया।

नेपाल के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने क्या कहा?

इस मैच के खत्म होने के बाद हुए पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में टीम इंडिया के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या वो अपनी इस पारी से खुश हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि,

"कुछ खास नहीं, शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन एक बार जब मेरी आंखें जम गई तो मैं टीम को खुद ही जीत दिलाना चाहता था।"

इसके आगे रोहित से उनके एक खास शॉट फ्लिक स्वीप के बारे में पूछा गया, जो उन्होंने नेपाल के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के दौरान लगाया था। उन्होंने इसके बारे में कहा कि,

"मैंने जानबूझकर वो शॉट नहीं खेला था। मैं उस गेंद को शॉर्ट फाइन के ऊपर से खेलना चाहता था, लेकिन आजकल के बल्ले बहुत अच्छे होते हैं।"

भारतीय कप्तान ने इसके आगे वर्ल्ड कप स्क्वॉड के बारे में बात कि और कहा,

"जब हम यहां (एशिया कप में) आए थे, तो हमें पता था कि वर्ल्ड कप के लिए हमारी 15 सदस्यीय टीम कैसी होने वाली है। एशिया कप से हमें इस बात की अच्छे से जानकारी नहीं देने वाला था, क्योंकि यहां सिर्फ दो मैच होने थे। लेकिन सौभाग्य से हमने पहले मैच में बल्लेबाजी की, और इस मैच में गेंदबाजी, जिससे हमारे लिए एक पूरा गेम बन गया।"

रोहित ने आगे कहा कि,

"हमें अभी भी बहुत काम करना बाकी है। बहुत से खिलाड़ी चोटों से वापसी कर रहे हैं, और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए। हार्दिक और ईशान ने पिछले गेम में हमें उस स्कोर तक पहुंचाने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन फील्डिंग खराब थी, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now