भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बहुत खास रहा है। दरअसल, रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपने 200 अंतरराष्ट्रीय कैच पूरे कर लिए हैं।
रोहित शर्मा ने 200 इंटरनेशनल कैच किए पूरे
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने फील्डिंग में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 इंटरनेशनल कैच लपक लिए हैं। रोहित शर्मा ने यह कारनामा अपने 449वें मैच में पूरा किया है। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के 200वें शिकार मेहदी हसन मिराज बने। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर में 303 कैच लपक चुके हैं। वहीं फील्डिंग में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माहेला जयवर्धने के पास है। उन्होंने 652 इंटरनेशनल मुकाबले में 440 कैच लपके हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के लिए एशिया कप 2023 काफी शानदार गया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में वनडे करियर के 10 हजार रन भी पूरे किए हैं।
रोहित शर्मा अब इस शानदार फॉर्म को एशिया कप के फाइनल में भी जारी रखना चाहेंगे। फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होना है। भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में भी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही दी गई है। इस वर्ल्ड कप से पहले उनका बल्ला भी जमकर चल रहा है। ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि उनका बल्ला वर्ल्ड कप के दौरान भी जमकर चलेगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा आगामी विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं।