भारतीय टीम (India Cricket Team) ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 41 रन से मात दी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इसी के साथ श्रीलंका के लगातार 13 मैच जीतने के सिलसिले पर विराम लगा दिया।
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि वो इस तरह की पिच पर खेलकर देखना चाहेंगे कि क्या हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी टीम के दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की।
रोहित शर्मा ने कहा, 'अच्छा मैच था। चुनौतीपूर्ण पिच पर दबाव में रहते हुए इस तरह का मैच खेलना हमारे लिए बेहतर रहा। निश्चित ही इस तरह की पिच पर खेलने का ध्यान है ताकि पता चल सके कि हम क्या हासिल कर सकते हैं। हम शायद यहां आकर इस तरह की पिच पर खेले।'
रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत की है। यह एक रात में नहीं होता है और यह देखना सुखद रहा। ऐसा लगता है कि वो हर गेंद पर विकेट लेना चाहते हैं।'
इसके अलावा रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की भी तारीफ की। चाइनामैन ने श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए। रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछले 15 महीनों में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है। उसने अपनी लय पर कड़ी मेहनत की है। पिछले 15 वनडे में आप उसकी गेंदबाजी के नतीजे देख सकते हैं। उसने हमें कई विकल्प दिए हैं। तो आगे बढ़ते हुए यह अच्छे संकेत हैं।'