एशिया कप (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेले गए पहले मैच में तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, लेकिन पाकिस्तान टीम के ही खिलाफ दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शाहीन के साथ-साथ पाकिस्तान के बाकी गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई की।
रोहित की पारी देखकर क्या बोले पूर्व क्रिकेटर
रोहित ने 42 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली और शुभमन गिल के साथ मिलकर सिर्फ शुरुआती 100 गेंदों में 121 रन की साझेदारी भी की। रोहित की इस पारी को देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर काफी प्रभावित हुए हैं। उनका मानना है कि रोहित वर्ल्ड कप 2019 से भी अच्छे फॉर्म में हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक लगाए थे। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि,
"मैं नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ उनके (रोहित शर्मा) डिफेंस को देखकर हैरान था। अब बस एक अच्छी शुरुआत को बड़े शतक में बदलने की बात है, जिसमें पारी को बढ़ाने के लिए काफी सारे सिंगल्स और डबल्स भागने पड़ते हैं।"
भारत के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि,
"आज, वह अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए। इस सीजन में पहले भी, ऐसे मौके आए थे जब उन्होंने अपना अर्धशतक पार किया था और अच्छे दिख रहे थे। अब सिर्फ समय ही बताएगा कि वह ऐसा कर पाएंगे या नहीं, लेकिन उनके शानदार डिफेंस को देखकर लगा कि रोहित आज बेहतर थे। उनमें अभी भी बड़े शॉट मारने की वह स्वाभाविक क्षमता है। अब सवाल सिर्फ इतना है कि वह इन स्कोर्स को 5 शतक, 4 शतक या 3 शतक में बदल पाएंगे या नहीं। ये तो समय ही बताएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"उन्होंने पिछले विश्व कप में 5 शतक लगाए, है ना? रोहित शर्मा के बारे में मेरा आकलन यह है कि उनका डिफेंस वाकई में काफी बेहतर हो गया है। वह 2019 की तुलना में अब बहुत बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं। इसलिए मुझे कोई समस्या नहीं है।"
एशिया कप शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में सिर्फ अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ाने पर ध्यान दिया था, इसलिए वह स्कोर नहीं बनाए थे। उन्होंने कहा कि, अब वह अपने स्ट्राइक रेट के साथ-साथ औसत को भी बढ़ाने में ध्यान देंगे। शायद यही कारण है कि रोहित अब अपने डिफेंस को मजबूत कर रहे हैं।