Asia Cup 2023: रोहित शर्मा या विराट कोहली कौन था शाहीन अफरीदी के लिए खास विकेट, स्टार गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
शाहीन अफरीदी ने कहा रोहित का विकेट ज्यादा अच्छा था

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में ठीक नहीं रही और टीम के पहले दो बड़े झटके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में लगा। इस मैच में रोहित शर्मा ने 11 और विराट कोहली सिर्फ 4 रन बना सकें। दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के शिकार बने। वहीं पहली पारी के बाद शाहीन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में किसका विकेट उनके लिए खास रहा।

रोहित शर्मा या विराट कोहली कौन रहा शाहीन के लिए खास विकेट

भारतीय टीम की पारी समाप्त होने के बाद शाहीन अफरीदी ने कहा कि, 'नई गेंद से यही हमारा प्लान था। मुझे लगता है कि दोनों विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट महत्वपूर्ण था। मेरे लिए हर बल्लेबाज एक समान है। मुझे लगता है रोहित का विकेट ज्यादा अच्छा था। हमारे फास्ट बॉलर्स का प्लान काम कर गया। नसीम शाह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा है। इससे मैं काफी खुश हूं। वह वास्तव में तेज है। इस पिच पर नई गेंद स्विंग और सीम कर सकती है उसके बाद इसपर कुछ खास नहीं है। गेंद पुरानी हो जाने पर रन चेज करना आसान हो जाएगा।'

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी के लिए यह मुकाबला बहुत खास रहा। शाहीन ने अपने स्पेल में 10 ओवर में सिर्फ 35 रन खर्च करते हुए भारत के चार बड़े विकेट झटके। शाहीन ने इस मैच में दो मेडन ओवर्स भी डाले। शाहीन के सामने भारतीय बल्लेबाज काफी संघर्ष करते दिखे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या (87) और रवींद्र जडेजा (14) को भी पवेलियन की राह दिखाई।

Quick Links