भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup) का मुकाबला भले ही बारिश की वजह से रद्द हो गया और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। हालांकि पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम में एक बड़ी कमजोरी का जिक्र किया है और इससे वो बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की फील्डिंग पर सवाल उठाए और कहा कि खिलाड़ी गेंद की पेस को जज ही नहीं कर पा रहे थे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और सभी 10 विकेट लिए। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने 266 रन बना दिए। इसमें सबसे बड़ा योगदान पाकिस्तान टीम की फील्डिंग का भी रहा। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ग्राउंड फील्डिंग में काफी गलतियां की और काफी एक्स्ट्रा रन दे दिए।
पाकिस्तानी फील्डर्स काफी थके हुए नजर आ रहे थे - शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने जी न्यूज पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान टीम की फील्डिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
फील्डिंग में पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। ऐसा लग रहा था कि खिलाड़ी काफी थके हुए हैं। उनका ध्यान कहीं और पर था। वो फील्ड की पेस को समझ ही नहीं पा रहे थे। बल्ले पर लगने के बाद गेंद की स्पीड को पाकिस्तानी फील्डर्स समझ ही नहीं पा रहे थे। हमारी फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं रही और इस पर काम करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा।